उझानी(बदायूं)। नगर के लिंक रोड पर बीती देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मिठाई कारीगर की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जें में ले लिया है।
नगर के रामलीला नगला निवासी 45 वर्षीय मिठाई कारीगर नेम सिंह यादव पुत्र शंकर सिंह यादव शुक्रवार की देर शाम लिंक रोड से गुजर रहा था इसी दौरान उसे किसी अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। बताते हैं कि नेमसिंह काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा जब उसके परिचतों ने उसे घायलावस्था में सड़क पर पड़ा देखा तो परिवारीजनों को सूचना दी।
बताते हैं कि हादसे की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और उसके जीवित होने की आस में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिठाई कारीगर की मौत पर उसके परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर जिला मुख्यालय पीएम को भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।