बदायूं। कछला.शाहबाद हाइवे पर स्थित गांव दिधौनी पैट्रोल पंप के निकट बीती शुक्रवार की रात टाटा मैजिक और तेज रफ्तार डंपर की आमने.सामने से भिड़त हो गई। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। जिसमें एक ने दम तोड़ दिया। जिसका कोतवाली पुलिस ने पंचनामा भर शव पीएम को भेजा है।
बिल्सी प्रभारी कोतवाल रामेंद्र सिंह ने बताया कि बीती रात एक टाटा मैजिक बिसौली की ओर से बिल्सी की तरफ आ रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने कछला.शाहबाद हाइवे पर गांव दिधौनी के पास उसे रौंद दिया। टाटा मैजिक में बैठे चालक ओमकार पुत्र डालचंद्र निवासी इस्लामनगर, राकेश कुमार पुत्र किशनलाल निवासी संग्रामपुर बिसौली एवं ओमवीर सिंह पुत्र बादाम सिंह निवासी सिरकी खेड़ा थाना मुजरिया बिल्सी को आ रहे थे। टक्कर होने के बाद तीनों लोग घायल हो गए। जिसमें ओमवीर सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसने मौके पर ही थोड़ी देर बाद दम तोड़ दिया। सूचना पर पंहुची कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। साथ ही मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया। आज शनिवार की सुबह पुलिस ने वहां पंहुच कर उसके शव का पंचनामा भर पीएम को भेजा है। ओमवीर की मौत के बाद परिवार के लोगों का रो.रोकर बुरा हाल है।