उझानीजनपद बदायूं

भदवार गर्ल्स कालेज की शिक्षकाओं और छात्राओं ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। भदवार गर्ल्स इंटर कालेज में गांधी और शास्त्री जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर शिक्षकाओं के साथ छात्राओ ने भी देश के महान नेताओं को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके मार्ग का अनुसरण करने का संकल्प जताया।

कालेज की प्रधानाचार्य सुजाता माथुर की अगुआई में शिक्षकाओं और छात्राओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुजाता माथुर ने दोनों नेताओं के जीवन पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब को महान नेताओं के मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!