बरेली। दिवाली का समय नजदीक देख आतिशबाजी से ढेरों पैसा कमाने की चाह रखने वालो के लिए पटाखे आदि जानलेवा साबित हो रहे हैं। प्रदेश के जिले बरेली में मंगलवार की देर शाम एक घर में बन रही आतिशबाजी में हुए धमाके से जहां तीन महिलाओं की जान चली गई वही आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है वही पांच मकान भी धराशाई हो गए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर में मंगलवार शाम को आतिशबाजी बनाते वक्त तेज धमाका हुआ जिसकी चपेट में आकर उस घर समेत पांच घर पूरी तरह से धराशाई हो गए। गांव निवासी रहमान शाह के घर अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री चल रही थी जिसके चलते यह बड़ा हादसा घटित हो गया। गांव में पटाखा फैक्ट्री में हादसा होने पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य करते हुए मलबे दबे लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने रहमान शाह के मकान से उसके ही परिवार की दो महिलाओं तबस्सुम पत्नी वाहिद, रुखसाना पत्नी रुखसार, एक अन्य महिला की लाश मौके से निकाली है, तीसरी महिला की अभी शिनाख्त न हो सकी है। इस हादसे में फातिमा पत्नी नाजिम, सितारा पत्नी नासिर, रहमान पुत्र जोगली शाह, छोटी बेगम पत्नी रहमान समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल बताएं जा रहे हैं।
गांव कल्याणपुर में पटाखा फैक्ट्री में धमाका और मौतों की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी गांव पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी लेते हुए घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पटाखा बनाने का लाइसंस नासिर नामक युवक के नाम है जो रहमान शाह का दामाद बताया जा रहा है। बरेली की इस घटना पर प्रदेश के सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को हर संभव सहयोग के निर्देश दिए है तथा मृतकों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है।