उझानी( बदायूं)I बांके बिहारी कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर दोनों नेताओं को विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उसे अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और इसके बाद आसपास क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया।
दोनों नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद कॉलेज के एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी नवीन कुमार और डॉक्टर शालभा के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने कॉलेज व आसपास क्षेत्र में साफ सफाई करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कचरा मुक्त भारत की परिकल्पना एवं स्वभाव व संस्कार स्वच्छता को साकार रूप देने के लिए स्वच्छता श्रमदान में प्रतिभा किया।
गांधी भवन शास्त्री जयंती पर विद्यार्थियों ने हस्त निर्मित पेपर के बैग बनाकर लोगों में वितरित किए और उनसे प्लास्टिक का उपयोग न करने का आवाहन किया तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों के बारे में सुझाव देते हुए जनमानस को जागरुक कर गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर नीरज रस्तोगी ने कहा कि स्वच्छता को हम सबके लिए अपनी आदत बनाना होगा जब हम हमारा घर और आसपास का क्षेत्र तथा प्रदेश स्वच्छ रहेगी तब हम सब स्वस्थ और निरोग होंगे तभी देश व प्रदेश और समाज प्रगति कर सकेगाI इस अवसर पर कॉलेज की शिक्षक विद्यार्थी वरदान नागरिक मौजूद रहे।