उझानीजनपद बदायूं

शिक्षक गंभीर विषयों पर विद्यार्थियों को देंगे चुप्पी तोड़ों का मंत्र, बनाएंगे आत्मविश्वास से भरा विद्यार्थी

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। आज बीआरसी केन्द्र हजरतगंज पर स्पेशल इप्रोजेक्ट फॉर जेंडर इक्वलिटी के तहत पावर एंजेल सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता का प्रशिक्षण क्षेत्र के शिक्षकों को दिया गया। इस प्रशिक्षण के तहत शिक्षक ड्राफ्ट आउट हो रहे बालक बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करेंगे।

प्रशिक्षण के अंतिम दिन संदर्भदाता किरण सिंह और दीपा रावल ने शिक्षकों की कार्यशाला मंे कहा कि वे विद्यालय में पावर एंजेल को सशक्त कर विद्यालय में विद्यार्थियों के मनोबल को और ऊंचा करने का प्रयास करेंगे ताकि वह आत्म विश्वास से भर कर शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक प्रक्रिया को भी समझ सके। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों के जीवन को प्रभावित करने वाले विषयों पोषण थाली, स्कूल आए हर दिन, चुप्पी तोड़ों महावारी, स्वच्छता प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन और आत्म सम्मान जैसे विषयों पर गंभीरता पूर्व चर्चा की गई और कहा गया कि बालक-बालिका बराबर होते है फिर भेदभाव नही होना चाहिए। प्रशिक्षण शिविर में आत्म रक्षा से जुड़ी कॉमिक्स बुक भी दी गई। इस दौरान ब्लाक क्षेत्र के स्कूलों के शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!