उझानी

उझानी में पड़ोस के खेत में लगे तारों में दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर किशोर की मौत, खेत में पानी लगाते वक्त हुआ हादसा

उझानी,(बदायूं)। नगर के समीपवर्ती गांव छतुईया में आज दोपहर खेत में खड़ी मक्का की फसल में परिजनों के साथ पानी लगा रहा एक किशोर पड़ोस के खेत में लगे तारों में दौड़ रहे बिजली के करंट की चपेट में आ गया। करंट से किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

गांव छतुईया निवासी सोमवीर अपने 16 वर्षीय पुत्र लकी और अन्य परिजनों के साथ रविवार को अपने खेत में खड़ी मक्का की फसल में पानी लगाने गए थे। बताते है कि दोपहर के वक्त लकी खेत में लग रहे पानी को देखने के लिए घूम रहा था इसी दौरान लकी पड़ोेस के हरिओम के खेत में लगे तारों में दौड़ रहे बिजली के करंट की चपेट में आ गया। लकी की चीख पुकार पर परिजन और आसपास खेतों में काम कर रहे किसान पहुंचे और उसे करंट से छुड़ाने का प्रयास किया मगर सफल न हो सके जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों में चर्चा है कि खेत स्वामी ने तारों में लगे करंट हटा दिया था तब कही जाकर लकी के शव को वहां से हटाया जा सका। बताते है कि हादसे पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी लेने के बाद शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। करंट से किशोर की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया है। इस मामले में जानकारी करने पर कोतवाली प्रभारी हरपाल बाल्यिान ने बताया कि किशोर की मौत करंट से हुई हैे और तहरीर के लिए उसके पिता को बुलाया गया है। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर ही विधिक कार्यवाही की जाएगी। बताते हैं कि खेत स्वामी लक्ष्मीनारायन ने अपने खेत को हरिओम नामक ग्रामीण को पेशगी पर दे दिया है और वह बाहर रह कर कामधंधा करता है। मृतक लकी प्रजापति के पिता सोमवीर ने हरिओम के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!