जनपद बदायूं

तहसीलदार लेखपाल गांवों में बैठक कर समस्याओं का करें निस्तारण

बदायूं। गंगा एक्सप्रेसवे जनपद बदायूं की चार तहसीलों के 85 गांवों से होकर लगभग 92 किलोमीटर की दूरी तय करने जा रहा है। इसका काम तेजी से किया जा रहा है। गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए भूमि का लक्ष्य निर्धारित है। किसानों से भूमि अधिग्रहण करने का कार्य भी जोरों पर है।
सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय में जिलाधिकारी दीपा रंजन ने उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों के साथ गंगा एक्सप्रेसवे के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि जिन गांवों में भूमि अधिग्रहण किया जाना है उन गांवों में तहसीलदार लेखपालों के साथ जाकर कैंप लगाकर कार्य समस्याओं का निस्तारण करें जिससे शेष अधिग्रहण कार्य पूरा किया जा सके। डीएम ने अधिग्रहण कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए हैं कि जिन तहसीलों का कार्य समय से पूर्व नहीं होगा उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह शासन की महत्वता का कार्य है इसमें कोई भी लापरवाही क्षम नहीं की जाएगी। भूमि अधिग्रहण कार्य के साथ.साथ ही किसानों की भूमि का भुगतान भी होता रहे। भूमि खरीद की क्षमता भी बढ़ाई जाए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!