जनपद बदायूं

बिसौली क्षेत्र में टेंपो पलटा, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

बदायूं। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के धोबिया ताल के पास तेज रफ्तार का टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में टैंपों सवार कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है जबकि दोनों घायल महिलाओं के लिए बिसौली में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

बताते है कि एक टैम्पों सवारियां लेकर बिसौली आ रहा था। टैम्पों की गति तेज होने के कारण वह बिसौली से कुछ पहले धुबिया ताल के समीप पलट गया। टैम्पों के पलटते ही सवारियों मंे चीख पुकार मच गई। हादसे पर जुटे नागरिकों ने टैम्पो में दबे महिला पुरूषों को निकाला और पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताते है कि इस हादसे में टैम्पो के नीचे दब कर 53 वर्षीय सतराम सिंह पुत्र किशोरीलाल निवासी अहमदगंज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी दो पुत्रियां खुशबू और नेहा तथा पुत्र नितिन के अलावा दो अन्य महिलाएं भी घायल हो गई। पुलिस ने घायलों को बिसौली सीएचसी इलाज के लिए भेजा जबकि शव को अपने कब्जें मंे लेकर पीएम को भेज दिया। सतनाम सिंह की मौत पर परिजनों में दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!