बिल्सी (बदायूं)। नगर के मोहल्ला नंबर 2 निवासी पुरानी सब्जी मंडी के निकट सराफ व्यवसाई मुकेश माहेश्वरी के मकान में संदिग्ध अवस्था में जली भावना माहेश्वरी ने भी बरेली में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे पूर्व मयूर दम तोड़ चुका है।
ज्ञात रहे कि नगर के मोहल्ला नंबर 2 निवासी पुरानी सब्जी मंडी के निकट सराफ व्यवसाई मुकेश माहेश्वरी के मकान में संदिग्ध अवस्था में गुरुवार को एक कमरा में आग लग गई थी जिसमें मुकेश महेश्वरी की पत्नी भावना महेश्वरी ब नगर के बंबा चैराहा निवासी मयूर माहेश्वरी पुत्र मनोज महेश्वरी गला आढती गंभीर रूप से जल गए। दोनों को गंभीरावस्था में इलाज के लिए बरेली ले जाया गया जहां मयूर महेश्वरी की उपचार के चलते गुरुवार को मौत हो गई जबकि भावना महेश्वरी पत्नी मुकेश बाबू माहेश्वरी की दूसरे दिन शनिवार को मौत हो गई। दोनों की मौत होने से नगर में हड़कंप मचा हुआ है। दोनों की मौत पर नगर में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। पुलिस ने संदिग्ध आग की जांच शुरू कर दी है।