उझानी,(बदायूं)। एपीएम पीजी कालेज में चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई प्रतियोगिताएं आहूत की गई। जिसमें भाला फेंक, ऊंची कूद, दौड़, चक्का फेंक समेत कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में कालेज के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विजयी प्रतिभागियों को कालेज के निदेशक विष्णुभगवान अग्रवाल और उनकी पत्नी सविता अग्रवाल ने पुरस्कृत उनका हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेलकूद जीवन का एक आवश्यक अंग है। इससे छात्र.छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में सहायता मिलती है। कालेज के प्राचार्य डा. प्रशांत वशिष्ठ ने भी खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया और कालेज की आख्या पढ़ कर सुनाई। इस अवसर पर तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > छात्र वर्ग में हिमांशु चैहान और छात्रा वर्ग में सुनैना यादव बने चैम्पियन, हुए पुरस्कृत
छात्र वर्ग में हिमांशु चैहान और छात्रा वर्ग में सुनैना यादव बने चैम्पियन, हुए पुरस्कृत
Pawan VermaMarch 26, 2022
posted on