उझानी

ननाखेड़ा गांव में लगी आग से आधा दर्जन घर हुए तबाह, खुले आसमान के नीचे आए पीड़ित

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव ननाखेड़ा में आज दोपहर अचानक लगी आग से गांव के आधा दर्जन झोपड़ीनुमा घर पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गए। आगजनी के दौरान घर में रखा अनाज, कपड़ा, नकदी, अन्य घरेलू सामान राख के ढेर में तब्दील हो गया। आगजनी की सूचना पर कछला चैकी पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन राजस्व विभाग का कोई कर्मचारी देखने तक नही पहुंचा।

गांव ननाखेड़ा निवासी सगेे भाई सुरेश व नरेेश पुत्र नेकराम, कल्लू, वेदराम पुत्र रघुवीर, लाले, सूरजपाल समेत आधा दर्जन लोगों के झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। बताते है कि आग इतनी तेज थी कि ग्रामीणों को अपने घरों से कुछ भी निकालने का मौका नही मिला बस केवल अपनी जान ही बचा सके। आग लगने के जुटे गांव के लोगों के अलावा युवकों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सभी के घर तबाही और राख का ढेर बन चुके थे। घरों के अंदर मौजूद घरेलू सामान के अलावा अनाज, कपड़े, नकदी आदि जल कर नष्ट हो गई और पीड़ित खुले आसमान के नीचे आ गए। आगजनी की सूचना पर कछला चैकी पुलिस के कर्मी मौके पर पहुंचे जबकि सूचना के बाद भी राजस्व कर्मियों ने पीड़ितों का हाल जानना जरूरी नही समझा। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से पीड़ितों की मदद किए जाने की मांग की है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!