बिसौली(बदायूं)। चोरों ने रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी दो रोडबेज बसों से लगभग 400 लीटर डीजल निकाल कर चोरी कर लिया और फरार हो गए। बसों से तेल चोरी की वारदात की चौकीदार को भनक भी नहीं लग सकी। रोडवेज पर लगे सीसी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। घटना को लेकर थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है।
शुक्रवार की रात को चोरों ने रोडवेज बस स्टैण्ड पर खड़ी दो बसों में से 400 लीटर डीजल निकाल कर चोरी कर लिया। बसों से तेल चोरी की वारदात सीसी कैमरे में साफ साफ दिखाई दे रही है। सीसीटीवी कैमरे में कैद वारदात में तेल चोर चार पहिया वाहन से आए थे और रोडवेज बस स्टैण्ड में घुसने के बाद दोनों बसों से तेल चोरी कर लिया और फरार हो
सुबह होने पर संविदाकर्मी चौकीदार मोहनलाल को घटना की जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए। आनन फानन में उसने दोनों बसों में चोरी गए डीजल की पूर्ति कर दी। जिससे बसें रवाना हो सकें। इसके बाद मोहनलाल ने अपने ठेकेदार और रोडवेज विभाग के एआरएम को घटना की जानकारी दे दी। विभाग या चौकीदार की ओर से इस वारदात की जानकारी पुलिस को नही दी गई है।