उझानी,(बदायूं)। नगर में बीती रात पुलिस गश्त वाले मुख्य चैराहें के समीप एक सर्राफ की दुकान के पीछे खण्डर से नकब लगा कर अंदर घुसने के बाद तीन लाख रुपया मूल्य के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर अपने साथ ले गए। आज सुबह जब सर्राफ दुकान पर पहुंचा तो उसे चोरी की जानकारी हुई और उसने पुलिस को तहरीर देकर चोरी की सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना तो कर लिया मगर रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत नही समझी।
नगर के मौहल्ला श्री नारायणगंज निवासी संजीव वर्मा पुत्र ब्रहमानंद ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी दुकान मुख्य चैराहें के समीप बिल्सी रोड पर है। उसने तहरीर में लिखा है कि बीती रात किसी समय उसकी दुकान के पीछे खण्डर से नकाब लगा कर चोर अंदर घुस गए और काउंटर में रखा कीमती सोने-चांदी के जेवरात के अलावा जेवरों की एक लाख रुपया कीमती गांठ को चोरों ने चुरा लिया और अपने साथ ले गए। उसने बताया कि चोर उसकी दुकान में लगे लाॅकर को नही तोेड़ पाया अन्यथा एक बड़ा नुकसान उसे हो जाता। बताते है कि आज सुबह जब संजीव अपनी दुकान खोलने आया तो दुकान के अंदर बिखरा पड़ा सामान और पीछे से लगे नकब को देख कर उसे चोरी की जानकारी हुई तब उसने पुलिस को तहरीर देकर चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चोरों को पकड़ने और अपना सोने चांदी का जेवरात बरामद करने की मांग की। चोरी के मामले की जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक हरपाल बालियान ने बताया कि चोरी की सूचना पर उन्होंने कोतवाली के एसएसआई को मौके पर भेजा। उन्होंने बताया कि दुकान का लाॅकर नही टूट पाया। पुलिस ने चोरी की वारदात की रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत नही समझी है। नगर में लगातार हो रही चोरियों की वारदातों से आम नागरिकों में चोरों का भय बना हुआ है।