उझानी

हत्यारोपी बेटे पर इतना जुनून सवार था कि पुलिस कर्मियों के भी कब्जें में न आ सका

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। मृतका की पत्नी जशोदा और नागरिकों की माने तो हत्यारोपी बेटे वीरू पर न जाने कहा से इतना जुनून सवार हो गया कि बाप की हत्या करने की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ना चाहा तो वह उनके काबू में न आ सका और पुलिस कर्मियों पर ही हमलावार हो गया। बाद में बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने उसे किसी तरह अपने काबू में किया और कोतवाली ले आई। ंआज हत्यारोपी बेटे वीरू के जेल जाने पर उसकी पत्नी अपने दो मासूम बच्चों के साथ बिलख उठी। पिता की हत्या के बाद से वह पुलिस हिरासत में निराश नजर आ रहा था। हत्यारोपी वीरू ने एक मंदिर के टंगे घंटे उतार दिए और आसपास के घरों में लगे बिजली के मीटर में भी तोड़फोड़ की।

बताते है कि हत्यारोपी वीरू पिछले पांच दिन से हिसंक हो गया था और अपने घर के सदस्यों के साथ मारपीट कर रहा था। परिजनों का कहना है कि उसने दो दिन घर में खाना तक नही बनने दिया था। परिजन बताते है कि उसके दिमाग में गर्मी चढ़ गई थी जिससे वह हिंसा कर रहा था। बताते है कि उसने मौहल्लें के एक मंदिर में भी पहुंच कर उत्पात मचाने हुए मंदिर के घंटे आदि उतार दिए तब नागरिकों ने उसे किसी तरह समझाबुझा कर शांतत किया। बताते है कि शनिवार की रात लगभग नौ बजे से मृतक राजाराम के घर विवाद शुरू हुआ जहां हत्यारोपी वीरू ने अपनी पत्नी संध्या को मारा पीटा और अपने मासूम बच्चें को कपड़े उतार कर सड़क पर खड़ा कर दिया। बच्चें को नंगा खड़ा देख मृतक राजाराम ने उसे डांटा फटकारा तो वह हिंसक हो उठा और अपने पिता को पीटने लगा। बताते है कि जब उसकी मां व अन्य परिवार की महिलाएं राजाराम को बचाने आई तब तो उसने उनके साथ भी मारपीट की जिससे वह डर कर भाग गई और मौहल्लावासियों को उसकी हरकतों के बारे में बता कर पुलिस को सूचना देने की गुहार लगाई लेकिन इस बीच वह अपने पिता की हत्या कर चुका था। बताते है कि परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंचे दो चीता पुलिस कर्मियों ने जब वीरू को पकड़ना चाहा तो वह पुलिस कर्मियों से भिड़ गया। चर्चाओं को माने तो वीरू पुलिस कर्मियों पर भारी पड़ा और दोनों को नागरिकों के साथ बाइपास की ओर दौड़ा दिया। बताते है कि नागरिकों के सहयोग से बचे पुलिस कर्मियों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी तब देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और उसे किसी तरह से काबू कर हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। पुलिस ने आज उसका चालान करा कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बताते है कि जब हत्यारोपी वीरू जेल जा रहा था तो कोतवाली के बाहर खड़ी उसकी पत्नी संध्या अपने दो मासूम बच्चों के साथ बिलख उठी। संध्या का कहना है कि उसके ससुर की मौत हो गई और पति जेल चला गया ऐसे में वह अपना जीवन यापन कैसे करेंगी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!