उझानी

बेटे ने पीट-पीट कर और ईंट मार कर की बाप की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उझानी,(बदायूं)। शनिवार की देर रात एक मजदूर पुत्र ने अपने पल्लेदार बाप की पीटने के बाद सिर में ईंट मार कर हत्या कर दी। इस वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हत्यारोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बेटे का कहना है कि उसका पिता घर में शराब पीकर परिवार के सभी सदस्यों को गालियां देता रहता था। इस हत्याकाण्ड से परिवार समेत आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

नगर के भर्राटोला इलाका की नई बस्ती निवासी पल्लेदार राजाराम उर्फ पारू को शनिवार की रात लगभग दस बजे उसके पुत्र वीरू ने पीट-पीट कर और सिर में ईंट मार कर मौत के घाट उतार दिया। बताते है कि परिजनों ने मौहल्लावासियों के सहयोग से पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने मौके पर नागरिकों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। बताते है कि पुलिस और परिजनों ने राजाराम को जीवित मान कर उसे उझानी अस्पताल भेजा जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया लेकिन वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिया। घटनाक्रम की जानकारी देते हुए मृतक की पत्नी जशोदा ने बताया कि उसके बेटे वीरू पर पिछले पांच दिन से मानसिक गर्मी चढ़ गई थी जिससे वह घर में तोेड़फोड़ कर रहा था और घर में खाना तक नही बनने दे रहा था और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर रहा था। जशोदा ने बताया कि शनिवार की रात वीरू ने अपने बच्चों को कपड़ा उतार कर घर से बाहर खड़ा कर दिया और पत्नी के साथ भी मारपीट की तब उसके पति राजाराम ने उसका विरोध किया तो वीरू ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जशोदा का कहना है कि जब वह और उसकी बहुएं बचाने गई तो उसने सभी को पीटा। उसने बताया कि वीरू अपने पिता को पीटता रहा और फिर सिर र्में इंट मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पल्लेदार राजाराम की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया है। हत्यारोपी बेटे के जेल जाने से उसके दो मासूम बच्चें और पत्नी बिलख रही है। पुलिस ने आज जिला अस्पताल पहुंच कर शव का पंचनामा भर कर पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में पुलिस ने की तहरीर पर बेटे के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। हत्यारोपी बेटे ने पुलिस हिरासत में बताया कि उसका पिता रोजाना शराब पीकर घर की महिलाओं समेत अन्य सदस्यों को मारता पीटता था जिससे तंग आकर उसने अपने पिता के साथ धक्का मुक्की की और वह ईंटों पर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।

अलीगढ़ जनपद रहने वाला था मृतक पारू
उझानी। नगर के मौहल्ला भर्राटोला में अपने बेटे के हाथों मारा गया राजाराम उर्फ पारू अलीगढ़ जनपद के कस्बा छर्रा के गांव शेखपुरा का रहने वाला था। राजाराम ने कई साल पहले अपने रिश्ते की एक महिला से उसके पति की मौत के बाद शादी कर ली थी तभी से वह उझानी में रह कर पल्लेदारी कर रहा था।

Leave a Reply

error: Content is protected !!