जनपद बदायूं

चोरों ने सैदपुर अस्पताल के फार्मासिस्ट के घर को बनाया निशाना, लाखों के गहने और नकदी ले उड़े

बदायूं। सैदपुर अस्पताल परिसर में आज कानून और पुलिस से बेखौफ चोरों ने फार्मासिस्ट के आवास का ताला तोड़ कर अंदर घुसने के बाद पूरे घर को खंगाल लिया और अलमारी में रखे लाखों रुपया के गहने, नकदी तथा एफडी आदि चोरी कर फरार हो गए। दिन दहाड़े हुई चोरी की जानकारी होने पर फार्मासिस्ट ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।
कस्बा सैदपुर सीएचसी पर तैनात फार्मासिस्ट ब्रजेश कुमार परिसर में बने आवासीय कैम्पस में रहता है।
ब्रजेश आज सुबह अस्पताल में ड्यूटी करने गया था। बताते है कि उसकी शिक्षा मित्र पत्नी सीमा सिंह अपने मायके गई हुई थी जिससे ब्रजेेश घर में ताला डाल कर चला गया। बताते है कि शुक्रवार की दोपहर चोरों ने मौका देख कर ब्रजेश के आवास का ताला तोड़ लिया और अंदर घुस गए। चोरों ने पूरे घर को खंगाल लिया और कमरें में रखी अलमारी और सूटकेस में रखे लाखो रुपया कीमत के 35 तोला सोने के गहने, एक किलो चांदी के जेवरात, 25 हजार की नकदी और ढाई लाख रुपया की एफडीआर चोरी कर ली और फरार हो गए। बताते है कि ब्रजेेश दोपहर के वक्त जब खाना खाने घर पहुंचा तब मुख्य दरवाजा खुला देख उसके होश उड़ गए और उसने अपने घर में हुई चोरी की सूचना अन्य स्वास्थ कर्मियों को दी तब वह भी मौके पर पहुंच गए। ब्रजेश ने घर में हुई चोरी की सूचना अपनी पत्नी और पुलिस को दी। अस्पताल परिसर में दिन दहाड़े हुई चोरी की वारदात से पूरे नगर मंे सनसनी फैल गई है। बताते है कि पुलिस ने चोरी की सूचना पर मौका मुआयना तो किया मगर देर शाम तक रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत नही समझी। पीड़ित का आरोप है कि अस्पताल परिसर से चंद कदम पर पुलिस की पिकेट भी रहती है इसके बाद भी चोर वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो गए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!