सहसवान,(बदायूं)। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव नौगवां में एक किसान के मकान में शुक्रवार रात चोर कूमल लगाकर संदूक में रखें 55 हजार की नकदी व कपड़े एवं जेवर समेत लगभग एक लाख रूपये के सामान चोरी कर ले गए। मकान में कूमल लगने की घटना से गांव में सनसनी व दहशत फैल गई। परिजनों ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर लेकर मौके का मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव नौगवां निवासी किसान ठाकुरदास पुत्र भीमसैन परिवार के साथ घर के बरामदे में सो रहा था। शुक्रवार की रात किसी समय चोर मकान के पीछे से कूमल लगाकर घर में घुस आए और संदूकों के ताले तोड़कर उस में रखे दो जोड़ी खडुआ, दो जोड़ी हसली, दो जोड़ी मंगलसूत्र, एक जोड़ी पाजेव, सोने के वेसर, सोने की लोग, शादी के बर्तन और चांदी के आभूषण समेत संदूक में रखी 55 हजार की नकदी एवं संदूक में रखे शादी के कपड़ा समेत अन्य सामान चोर चुरा ले गए। सुबह जैसे ही परिजन उठे तो घर का सामान बिखरा देखकर होश उड़ गए। संदूकों में जाकर देखा तो आभूषण और नकदी गायब थी। परिजनों ने चोरी हुए सामान की खोजबीन की। लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल सका है। हालाकि इसी गांव में पुलिस चैकी भी है पर गांव वालो ने बताया कि चैकी के पुलिस वाले क्षेत्र में रात्रि गश्त नहीं करते है। पीड़ित ने घटना की लिखित तहरीर पुलिस चैकी नौगवाँ और थाना इस्लामनगर को दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस चैकी के दरोगा चंद्रपाल सिंह मौके पर पहुंच गए। और जांच पड़ताल कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। चोरी की इस वारदात से ग्रामीणों में सनसनी और दहशत व्याप्त हो गई है।