उझानी,(बदायूं)। बरी बाइपास हाइवे स्थित हार्डवेयर की दुकान में नकब लगा कर अंदर घुसे चोर हजारों की नकदी और हार्डवेयर का सामान चोरी कर अपने साथ ले गए हैं। चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को तहरीर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिहोना निवासी ओमप्रकाश फौजी बरी बाईपास हाइवे स्थित दुकान में हार्डवेयर का काम करता है। ओमप्रकाश की दुकान की पिछली दीवार में बीती रात किसी समय चोर नकब लगा कर अंदर घुस गए और दुकान के लॉकर कैश का ताला तोड़कर चोर उसमें रखी 12 हजार रुपये की नकदी समेत दुकान से डिब्बे, स्टील की टंकी व प्लास्टिक की टंकी आदि चोरी कर अपने साथ ले गए। गुरूवार की सुबह जब दुकान स्वामी दुकान खोलने पहुंचा तब दुकान के अंदर बिखरा सामान और गोलक टूटी देख उसे चोरी की जानकारी हुई तब उसने पुलिस को तहरीर देकर सूचना दी लेकिन पुलिस ने देर शाम तक रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत नही समझी है।