सहसवान

छह माह के बच्चें में मिला जापानी बुखार, स्वास्थ्य विभाग ने कराया दवा का छिड़काव

Up Namaste

सहसवान(बदायूं)। उल्टी दस्त से पीड़ित छह माह के बच्चें को जापानी बुखार पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया। परिजन बच्चें को इलाज के लिए अलीगढ़ ले गए हैं। बच्चें में जापानी बुखार के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मौहल्लें में पहुंच आसपास के लोगों विशेषकर बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ का परीक्षण करने के बाद घरों में दवा का छिड़काव कराया है।

विकास क्षेत्र दहगवां के ग्राम भवानीपुर खैरु निवासी शमशाद का छह माह का पुत्र अदनान को अचानक उल्टी दस्त हो गये तो उसे गांव से ही दवा दिला दी थी उसके बाद उसे बुखार आ गया तो सहसवान के एक प्राईवेट क्लीनिक पर उपचार कराया जब उसकी कोई हालत मे सुधार नही आया तो बदायूं ले गये। फिर भी कोई सुधार न होने पर डाक्टर ने बच्चें को अलीगढ हायर सेंटर रैफर कर दिया जहां उसका टेस्ट कराया तो बच्चा जापानी बुखार से ग्रस्त पाया गया। जब बच्चें में जापानी बुखार की सूचना स्वास्थ्य विभाग को लगी तो स्वास्थ्य विभाग मे हड़कंप मच गया। दहगवां सीएचसी प्रभारी डा. पियूष सिंह ने एक टीम का गठन कर टीम को गांव भवानीपुर खैरु भेजा और उस घर के आसपास पास के लोगो को परीक्षण कर दवा वितरण की गई। इसके बाद मलेरिया विभाग ने गांव जाकर गलियो व घरो मे दवा का छिडकाव कराया। मासूम अदनान के पिता से फोन पर बात की तो उन्होने वताया कि अभी भी बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है उसका उपचार चल रहा है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!