उझानीधर्म संसार

चंद्र ग्रहण की परवी पर गंगा स्नान को जुटे हजारों श्रद्धालु, पूजा अर्चना कर दिया दान

उझानी/मेला ककोड़ा(बदायूं)। कार्तिक पूर्णिमा को हुए चंद्र ग्रहण की परवी (दूसरे दिन) बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कछला और ककोड़ा स्थित मां भागीरथी के तट पर पहुंच कर पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाई और पूजा अर्चना करने के बाद दान आदि देकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

कार्तिक पूर्णिमा पर हुए चंद्र ग्रहण के चलते मंगलवार की शाम से ही श्रद्धालुओं ने मां भागीरथी के तट पर पहुंचना शुरू कर दिया और रात देर तक भजन कीर्तन करते रहे। श्रद्धालुओं ने आज ब्रहम मुहूर्त में हर हर गंगे और हर हर महादेव का जयघोष करते हुए गंगा नदी में डुबकी लगा कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। गंगा स्नान का सिलसिला सुबह से शुरू हुआ और देर शाम तक चलता रहा। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मां भागीरथी तट पर गंगा मईया की श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना की और प्रसाद का भोग लगाया।

कछला और ककोड़ा मेला के गंगा तट पर श्रद्धालुओं ने हवन और यज्ञ का भी आयोजन किया जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूर्णाहूति देकर सबके सुख समृद्धि की कामना की। मेला में लगे बाजारों में श्रद्धालुओं विशेषकर महिलाओं और बच्चों ने जमकर खरीददारी करते हुए खिलौने आदि खरीदे।
श्रद्धालुओं ने नाव से गंगा मईया की लगाई परिक्रमा
गंगा स्नान के बाद अधिकांश श्रद्धालुओं ने नाव में सवार होकर गंगा गंगा मईया परिक्रमा लगाई। कई श्रद्धालुओं ंने नाव से बीच गंगा में मां भागीरथी की पूजा अर्चना कर उन्हें चुनरी उड़ाई।
जमकर बिके खजले और जलेबियां
मेला ककोड़ा और कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर लगी प्रदर्शनी के दौरान पहुंचे श्रद्धालुओं ने खाद्य पदार्थ की पहली पसंद खजले और जलेबियों को जमकर खरीद स्वाद के साथ घाट पर ही खाया और गंगा जल पीकर मां गंगा के जयघोष को गुंजायमान कर दिया।
चायनीज खाद्य पदार्थो की भी जमकर हुई बिक्री
ककोड़ा मेला तट पर चायनीज खाद्य पदार्थ चाउमीन, मोममोज, पास्ता, बर्गर आदि की भी बिक्री जमकर हुई। युवा पीढ़ी विशेषकर युवतियों और बच्चों ने चायनीज खाद्य पदार्थ को पसंद किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!