उझानी

बुद्ध पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, श्रद्धालुओं ने की मां गंगा की पूजा अर्चना

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर जुटे हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ डुबकी लगा कर पुण्यलाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं विशेषकर महिलाओं ने मां गंगा की पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण कराया। गंगा स्नान का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।

बैशाख माह के समापन पर होने वाली बुद्ध पूर्णिमा पर उझानी क्षेत्र के कछला स्थित गंगा तट पर बीती रात से पहुंचने वाले नर नारी श्रद्धालुओं ने आज तड़के हर-हर महादेव और हर-हर गंगे के जयघोष को गंुजायमान करते हुए आस्था की डुबकी लगा कर गंगा स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। सुबह से शुरू हुए गंगा स्नान का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। गंगा स्नान करने के लिए बदायूं जनपद के अलावा बरेली, पीलीभीत, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस जनपद के भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। श्रद्धालुओं विशेषकर महिलाओं ने गंगा स्नान के उपरांत गंगा तट पर मां गंगा की पूजा अर्चना कर सबके कल्याण की प्रार्थनाएं की और मां गंगा का भोग लगा कर प्रसाद का वितरण किया। श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर सत्यनारायण भगवान की कथाओं का आयोजन भी कराया और कई श्रद्धालुओं ने हवन आदि कर यज्ञ देवता से सबके कल्याण की कामना की। गंगा स्नान के बाद महिला श्रद्धालुओं ने मीना बाजार से जमकर खरीददारी की और बच्चों को खिलौने आदि दिलवाए।
घाट पर पुलिस की सक्रिय रही पुलिस
गंगा स्नान के दौरान जुटी भारी भीड़ के मद्देनजर कोतवाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक हरपाल बाल्यिान के नेतृत्व में घाटों पर सक्रिय नजर आई जिससे असामाजिक तत्वों ने घाट से किनारा कर लिया वही पुलिस ने गंगा स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर भी नजर रखी ताकि कोई हादसा न हो सके।
जाम के झाम से न बच सका हाइवे
कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर गंगा स्नान करने जुटेे श्रद्धालुओं के वाहनों के कारण कछला में हाइवे पर जाम की स्थित पैदा हो गई जिससे दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। जाम के कारण श्रद्धालुओं को कई किलोमीटर तक पैदल चला पड़ा। बताते है कि पुलिस ने जाम रोकने के लिए तमाम इंतजाम किए मगर फिर भी वह जाम के झाम से हाइवे को न बचा सकी जिससे यात्रियों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!