उझानी,(बदायूं)। बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त करने परिजनों के साथ कछला के गंगा तट आया हाथरस का युवक स्नान करते वक्त गंगा में डूब कर मौत का शिकार बन गया। गोताखोरों ने गंगा से शव निकाल कर परिजनों के हवाले कर दिया है। रोते-बिलखते परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना शव को अपने साथ घर लेकर लौट गए है।
हाथरस जनपद के थाना सिकन्दराराऊ क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर निवासी 20 वर्षीय देवराज पुत्र रामरतन बुद्ध पूर्णिमा कर गंगा स्नान करने के लिए अपनपे परिजनों के साथ कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर आया था। बताते हैं कि देवराज स्नान करते वक्त किसी तरह से गहरे पानी में पहुंच कर डूब गया। बताते हैं कि देवराज के डूबने की जानकारी उसके परिजनों को भी नही हुई। काफी देर बाद जब परिजनों को देवराज का ध्यान आया तब उन्होंने उसकी खोजबीन की। परिजनों ने नगर पंचायत द्वारा लगाए गए शिविर में देवराज के लापता होने की सूचना दी तब गोताखोरों ने गंगा में उतर कर उसकी तलाश शुरू की। बताते हैं कि गोताखोरो की कड़ी मशक्कत के बाद देवराज को गंगा के गहरे पानी से निकाल लिया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। देवराज का शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया और वह घाट पर रोने-बिलखने लगे। बताते हैं कि शव मिलने के बाद परिजन उसे लेकर अपने घर लौट गए। इस हादसे के बारे में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक हरपाल ने बताया कि पुलिस को किसी के डूबने की कोई सूचना नही है।