उझानी,(बदायूं)। भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ एवं गूंज संस्था और पंतजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में आज तीन दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ हुआ। पहले दिन भारी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग कर विभिन्न योगासन किए।
भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष किशन शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ बिल्सी विधायक ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर मां शारदे की पूजा अर्चना के बाद कराया। इसके उपरांत योग शिविर में पहले दिन पहुंचे छात्र छात्राओं और नागरिकों को प्रशिक्षक डा. प्रभाकर मिश्रा और सुरेन्द्र सिंह ने विभिन्न योगासन कराएं और कहा कि वर्तमान समय में शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए योगा करते रहना चाहिए। कार्यक्रम के आयोजक किशन शर्मा ने कहा कि आज के समय में योग बिना खर्चे की ऐसी दवा है जिसके करने से हर व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से तरोताजा रह सकता है। इस अवसर पर मोनू शर्मा, राहुल शंखधार, राजीव गोयल, राजकुमार शर्मा, गिरीश पाल सिंह, अवधेश गोयल, जयपाल थरेजा, गिरीश बाबू, सुभाष सपरा समेत तमाम महिला-पुरूष मौजूद रहे।