उझानी,(बदायूं)। नगर के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र परिसर में आज राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मानसिक रोग निवारण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में लगभग तीन सौ मरीजों के मानसिक रोक का परीक्षण किया गया जिसमें 22 मरीजों को जिला अस्पताल में डाक्टरों को दिखाने के लिए कहा गया।
शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विक्रम सिंह पुण्डीर ने चिकत्साधिक्षक डा. राजेश एवं अन्य चिकित्सकों के साथ कराया। इस अवसर पर डा. पुण्डीर ने कहा कि मानसिक रूप से कमजोर लोगों के इलाज हेतु राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य मानसिक रोग को जड़ से समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को चाहिए कि वह हर हाल में खुश रहे और विपरीत परिस्थितियों में भी मानसिक तनाव न पैदा करें। इस अवसर पर एमओआईसी डा. राजेेश ने कार्यक्रम की उपयोगिता और महत्व के बारे में विस्तार से बता कर नागरिकों एवं मानसिक रूप से कमजोर लोगों के परिजनों को जागरूक किया। शिविर में मानसिक रोग विशेेषज्ञ डा. जुनैद और उनकी टीम के काउंसलर मु. इल्यिास, प्रेमपाल आदि ने लगलभग तीन सौ मानसिक रोगियों का परीक्षण किया और उनको समझाया। इस दौरान 22 मरीजों को जिला अस्पताल दिखाने के लिए परिजनों को कहा गया। इस मौके पर डा. निरंजन, डा. राजकुमार, डा. आकांक्षा निधि समेत भारी संख्या में स्वास्थ कर्मी मौजूद रहे।