उझानी(बदायूं)। नगर के समीपवर्ती हाइवे के गांव गंगोरा में टैक्टर गड्ढे में जा गिरा। इस हादसे में टैक्टर चला रहे पूर्व प्रधान की मौत हो गई। पूर्व प्रधान की मौत की सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर शव पीएम को भेज दिया है।
बताते हैं कि गांव गंगोरा के पूर्व प्रधान राजेन्द्र पाल पुत्र शिव दयाल शनिवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे अपने खेत से टैªक्टर द्वारा वापस अपने घर लौट रहे थे। बताते हैं कि टैªक्टर खेत से कुछ ही दूरी पर पहुंचा ही था कि वह अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा जिससे चालक पूर्व प्रधान उसमें दब कर गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते हैं कि हादसे की सूचना खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान के घर दी तब परिजन मौके पर पहुंचे और राजेन्द्र को इलाज के लिए मेडीकल कालेज ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
पूर्व प्रधान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।