उझानी

टै्रक्टर ने रौंदे शिव भक्त काबंड़िएं, बरेली के शिवभक्त की मौत, आधा दर्जन घायल

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में मां भागीरथी के तट से जल लेकर काबंर के साथ अपने गंतव्य को निकले शिव भक्तों को बरेली-मथुरा हाइवे पर गांव दहेमू के समीप पीछे से आ रहे काबंड़ के टै्रक्टर ने रविवार की तड़के रौंद दिया जिसमें बरेली के एक शिव भक्त काबंरियां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन शिव भक्त घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को अस्पताल भेज कर शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। पुलिस ने चालक को मय टै्रक्टर के हिरासत में ले लिया है।

बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के गांव हसनगंज निवासी 35 वर्षीय शंकरलाल पुत्र रामस्नेही अपने साथी नरेन्द्र पुत्र देवराज के अलावा अन्य गांववासियों के साथ आज तड़के लगभग पौने चार बजे मां भागीरथी के तट से गंगाजल के साथ काबंर लेकर वापस लौट रहा था। बताते हैं कि बरेली मथुरा हाइवे पर गांव दहेमू के समीप पीछे से आ रहे एक काबंड़ियों के एक टै्रक्टर ने दूसरे वाहन से ओवरटेक करते हुए आगे निकलने का प्रयास किया मगर इस दौरान सड़क पर चल रहे काबंड़ियां टै्रक्टर की चपेट में आ गए जिससे शंकरलाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी नरेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा दातागंज के गांव रायपुर निवासी अभिषेक पुत्र महेन्द्रपाल, सुखवीर पुत्र होरीलाल, अवधेश पुत्र मुकंदी, अमित पुत्र सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते है कि हादसे पर शिव भक्त काबंरियों में अफरा तफरी मच गई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलो को उझानी अस्पताल भेजा जहां से सभी को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने शंकरलाल के शव को अपने कब्जें में लेने के बाद उसका पीएम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। शंकरलाल की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इसके अलावा काबंड़ियों की भारी भीड़ और वाहनों के चलते पूरे दिन छोटे हादसे होते रहे।
बाइक फिसलने से पिता-पुत्र घायल
उझानी। उझानी दिल्ली मार्ग पर गांव भवानीपुर के समीप साईकिल सवार को बचाने के प्रयास में सहसवान के गांव धुनपुर निवासी बाइक सवार 65 वर्षीय अलीहसन और उसका पुत्र नियामत अली बाइक फिसलने से गंभीर रूप से घायल हो गए। पिता-पुत्र को मेडीकल कालेज इलाज के लिए भेजा गया है। पिता पुत्र बाइक से मेडीकल कालेज में भर्ती अपने रिश्तेदार को देखने आ रहे थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!