उझानी

कछला से भगवान शंकर का अभिषेक करने के लिए जल लेकर लौट रहे बाइक सवारों को टैªक्टर ने रौंदा, एक की मौत दूसरा घायल

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। सावन के चैथे सोमवार को गंगा जल से भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए गंगा स्नान करने के बाद जल लेकर वापस लौट रहे वजीरगंज निवासी बाइक सवारों को कछला के समीप तेज गति के टैैªक्टर ने रौंद दिया जिसमें बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की मौत पर उसके साथ गए अन्य युवकों के साथ परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव पेपल निवासी नत्थू का 22 वर्षीय पुत्र पारस गांव के ही अन्य युवकों के साथ अपनी अपनी बाइकों से सावन के चैथे सोमवार को भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के लिए गंगा जल लेने कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर गए थे। बताते है कि गंगा स्नान करने के बाद सभी युवक बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। सुबह लगभग साढ़े सात बजे पारस व अन्य युवकों की बाइक कछला के समीप पैट्रोल पम्प के सामने पहुंची ही थीं कि सामने से आ रहे तेज गति के टैैªक्टर ने पारस की बाइक को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिसके परिणाम स्वरूप पासर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक के पीछे बैठे 20 वर्षीय सुन्दरम पुत्र पूरनलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे को अंजाम देने वाला चालक मय वाहन के भागने में कामयाब हो गया। हादसे पर साथ मौजूद ग्रामीण युवक घबरा गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी तब कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस बुला कर दोनों को जीवित मान कर उझानी अस्पताल भेज दिया जहां से डाक्टरों ने बदायूं जिला अस्पताल रैफर कर दिया। बताते है कि जिला अस्पताल में डाक्टरों ने पारस को मृत घोषित कर शव मोरचरी में रखवा दिया। हादसे की सूचना पर पारस के परिजन रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंच गए साथ ही पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंच कर शव का पंचनामा भर कर उसका पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने टैªक्टर चालक के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!