जनपद बदायूं

ट्रेनी पुलिस कर्मियों को असलाह चलाने और रख रखाव का मिला प्रशिक्षण, एसएसपी ने परखी व्यवस्थाएं

बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह ने शुक्रवार को पुलिस परेड ग्राउंड में पहुंच कर परेड की सलामी ली और पुलिस कर्मियों को परेड की बारिकियों से रूबरू कराया। एसएसपी ने इस दौरान पुलिस लाइन में पहुंच कर विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा और ट्रेनी पुलिस कर्मियों को असलाहों के रख रखाव तथा उन्हें चलाने के बारे में बताया।

आज पुलिस परेड ग्राउंड में चल रही परेड का एसएसपी डा. ओपी सिंह ने निरीक्षण करने के बाद परेड की सलामी की। परेड के बाद श्री सिंह पुलिस लाइन पहुंचे जहां उन्होंने टै्रफिक, 112 पीआरवी कार्यालयों के अलावा डॉग स्क्वायड रूम, कन्ट्रौल रूम, कैंटीन, रेडियों शाखा का औचक निरीक्षण किया और इन कार्यालयों की व्यवस्थाओं को परख कर व्याप्त कमियों को दुरूस्त करने के निर्देश भी दिए।

एसएसपी ने आरटीसी मैस में पहुंच कर भोजन की गुणवत्ता को भी परखा। एसएसपी ने इस दौरान ट्रेनी पुलिस कर्मियों को असलाहों के रख रखाव के बारे में विस्तार से समझाया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!