उझानी( बदायूं)। शुक्रवार की तड़के बिजली घर में नगर की बिजली सप्लाई हेतु लगे दस एमबीए के ट्रांसफार्मर में अचानक खराबी आ जाने से शहर की बिजली दस घंटे से बंद होने की वजह से नागरिक बूंद बूंद पानी को तरस गये है। बिजली अधिकार शाम तक बिजली सप्लाई सुचारु होने की बात कह रहे है।
उझानी नगर की बिजली शुकवार की सुबह से बंद हो गई थी। बताते है सुबह आठ बजे तक बिजली सप्लाई नही आई तब नागरिकों ने बिजली घर पर सम्पर्क साधा तब महकमें के कमियों ने बताया कि नगर की बिजली सप्लाई करने वाले ट्रांसफार्मर खराब हो गया है और जल्द सही हो जाएगा। बताते है जब दोपहर तक बिजली सप्लाई नही आई तब नागरिक बिजली घर पहुंचे जहां ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग की जा रही थी तब नागरिक वापस लौट आये।
इस मामले में जब एसडीओ मनीष यादव से बात की गई तब उन्होंने बतया कि शुकवार की सुबह कन्ट्रोल रूम से बिजली सप्लाई आने के बाद से ही उझानी नगर की बिजली सप्लाई देने वाले10 एमबीए के ट्रांसफार्मर ने काम करना बंद कर दिया। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर को सही करने के बिजली कर्मियों की टीम लगी हुई है और शाम तक बिजली सप्लाई शुरु होने की उम्मीद है। बिजली न मिलने नागरिकों को भारी परेशानी उठानी पड रही है और नागरिक पानी तक को तरस गए है।