उझानीजनपद बदायूं

उझानी में सड़क हादसे के बाद चेता परिवहन विभाग, निजी स्कूल में चल रही आधा दर्जन कारों को किया सीज

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर में अवैध रूप से बच्चों को लाने ले जाने के लिए चल रहे वाहनों पर आज परिवहन विभाग ने अपनी निगाह टेड़ी कर दी और स्पष्ट किया कि नियमानुसार ही स्कूलों में वाहन संचालित किए जाएंगे। एआरटीओ ने शुक्रवार की सुबह बसौमा मार्ग स्थित एसएसके स्कूल के लिए अवैध रूप से चल आधा दर्जन वाहनों को पकड़ अनियमिता पाए जाने के बाद सीज कर कोतवाली में खड़े करा दिए हैं। इस दौरान वाहनो के चालक मौके से भाग निकले। परिवहन विभाग की इस कार्यवाही से स्कूल संचालकों में हड़कम्प मच गया है।

तीन दिन पहले उझानी में हुए सड़क हादसे में तीन छात्र छात्राओं समेत वाहन चालक की मौत के बाद चेता परिवहन विभाग ने स्कूलों के लिए चलने वाले वाहनों की निगरानी शुरू कर दी है। शुक्रवार की सुबह एआरटीओ अम्बरीश कुमार ने नगर में स्कूली बच्चों को ले जा रहे एक वाहन को रूकवाने का प्रयास किया मगर चालक मौके वाहन लेकर चंपत हो गया। परिवहन अधिकारी ने जब जानकारी की तब वह वाहन बसौमा मार्ग स्थित एसएसके स्कूल का निकला। बताते हैं कि परिवहन अधिकारी स्कूल जा पहुंचे और स्कूल के समीप खड़े बच्चों को लाने ले जाने वाले लगभग नौ वाहनों के कागजात देखे जिसमें केवल तीन वाहनों के कागजात सही निकले जबकि आधा दर्जन वाहन के कागजात आधे अधूरे थे जिस पर परिवहन अधिकारी ने उन्हें सीज कर कोतवाली भेज दिया।
एआरटीओ की इस कार्रवाई से नगर के स्कूल कालेज संचालकों में हड़कम्प मच गया और कई स्कूलों में खड़े होने वाले वाहनों को वहां से हटा दिया गया। इस मामले में जानकारी करने पर परिवहन अधिकारी ने बताया कि स्कूलों के लिए चलने वाले वाहनों की स्थिति बहुत ही खराब है और विभाग बच्चों की जान को जोखिम में नही डाल सकता है। उन्होंने बताया कि अब निरंतर स्कूली वाहनों की चैकिंग जारी रहेगी। यहां बताते चले कि दो दिन पहले बुटला स्थित एक कालेज के लिए बच्चों को लाने ले जाने वाला वाहन हादसे का शिकार हो गया जिसमें दो विद्यार्थियों समेत चालक और उसका मासूम पुत्र मौत का शिकार बन गए थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!