उझानी

छह वर्षीय बालक की नलकूप की कुण्डी में डूब कर दर्दनाक मौत, परिवार में मचा हा-हाकार

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव जिरौलिया में आज दोपहर खेत के नलकूप में बनी कुण्डी में डूब कर छह वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। बालक की मौत पर परिजनों में हा-हाकार मच गया।

गांव जिरौलिया निवासी नेमसिंह आज अपने परिवार के साथ खेत पर मिर्च तोड़ने गया था। नेमसिंह का छह वर्षीय पुत्र अवनीश भी परिजनों के साथ खेत पर चला गया। बताते है कि परिजन खेत पर मिर्च तोड़ने और अवनीश खेल में लग गया। बताते है कि इसी दौरान अवनीश नलकूप की कुण्डी की ओर चला गया और किसी तरह से उसमें गिर कर मौत का शिकार बन गया। बताते है कि मिर्च तोड़ने के बाद परिवार के सभी सदस्य अपने घरों को लौट आए लेकिन उन्होंने बालक की ओर ध्यान न दिया। बताते है कि घर वापसी पर जब बालक अवनीश न दिखा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की और खेत पर पहुुंचे जहां नलकूप की कुण्डी में बालक का शव देेख परिजनों के होश उड़ गए और वह विलाप करने लगे। बताते है कि परिजनों नेे कुण्डी से बालक का शव निकाल कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!