उझानी

गन्ने से भरे टैक्टर-ट्राली पलटने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में बीती रात कछला मुजरिया मार्ग पर बितरोई रेलवे क्रासिंग के समीप गन्ने से भरे टैक्टर-ट्राली पलटने से उसमें दब कर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गन्ने के ढेर में दबे युवक के शव को निकाल कर अपने कब्जें में लेकर पीएम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव ननाखेड़ा निवासी 30 वर्षीय मुहम्मद नवी पुत्र आलेहसन अपने  टैक्टर-ट्राली में गन्ना भर कर उसे बिसौली की शुगर मिल में डालने बीती रात लगभग दस बजे जा रहा था। बताते है कि टैक्टर-ट्राली कछला मुजरिया मार्ग पर बितरोई रेलवे क्रासिंग के समीप पहुंचा ही था कि अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। बताते है कि टैक्टर-ट्राली पर सवार मुहम्मद नवी उसके नीचे दब गया जबकि चालक ने किसी तरह कूद कर जान बचाई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद टैक्टर चला रहे मु. नवी के परिजन ने सोचा कि मु. नवी भी कूद गया होगा लेकिन जब उसने नवी को पुकारा तो कोई जबाब न मिलने पर वह घबरा गया और हादसे की सूचना अपने घर पर दी। बताते है कि हादसे की सूचना पर परिजन पुलिस को सूचना देकर मौके पर पहुंच गए और गन्नें के ढेर में मुहम्मद नवी को तलाशने लगे। बताते है कि मु. नवी गन्नें के ढेर में मिल गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। नवी की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना पर पहुुंची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम करा कर आज परिजनों के हवाले कर दिया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!