उझानीजनपद बदायूं

उझानी में दिल्ली हाइवे पर ट्रक ने टैªक्टर में मारी टक्कर, चालक की मौत

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर के दिल्ली हाइवे पर बीती देर रात एक टैªक्टर में टक्कर मार दी जिसमें चालक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मय वाहन के भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के गांवं भवानीपुर निवासी हरद्वारी लाल बीती देर रात लगभग साढ़े 11 बजे अपने टैैªक्टर से मूंगफली निकालने वाली मशीन लेकर वापस अपने गांव लौट रहा था। बताते हैं कि गांव के समीप ही हाइवे पर तेज गति के ट्रक ने टैªक्टर को सीधी टक्कर मार दी और फरार हो गया। हादसे पर हुई धमक से आसपास खेतों में पर काम कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे अस्पताल भेजा जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल में डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताते हैं कि हरद्वारी के घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। इस दौरान परिजनों को हादसे की जानकारी हुई तब वह कोतवाली पहुंच गए और पुलिस से जानकारी ली। पुलिस ने परिजनों को जिला अस्पताल भेजा जहां उन्होंने हरद्वारी की शिनाख्त की। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!