जनपद बदायूं

बदायूं जिले में सड़क हादसों में गई दो युवकों की जान, एक फंदे पर लटका, परिजनों ने लगाए आरोप

बदायूं। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो युवकों की जान चली गई जबकि एक युवक अपने घर में फंदे पर लटक गया जिससे उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शवों का पीएम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिये हैं। इस दौरान परिजनों ने युवकों से जुड़े साथियों पर हत्या जैेसे गंभीर आरोप लगाएं हैं।

जिले के थाना दातागंज के गांव ढिलावरी निवासी 24 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र बुधपाल अपने दूसरे घर में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया। मनोज की फांसी लगाने से मौत हो चुकी थी। परिजनों ने बताया कि मनोज के गांव की ही एक युवती से संबंध थे और वह युवती मनोज को ब्लैकमेल कर रही थी और युवती ने ही मनोज की हत्या कर शव फंदे पर लटका दिया। परिजनों ने बताया कि मनोज शनिवार की दोपहर घर से निकला और उसके वापस न लौटने पर जब खोजा गया तो वह दूसरे घर में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। दूसरी घटना कादरचौक क्षेत्र में हुई। यहां के लभारी निवासी 25 वर्षीय नेमसिंह पुत्र दौलतराम शनिवार को अपने गांव के ही युवक हाकिम के साथ घर से आया था लेकिन जब वह वापस न लौटा तब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। नेमसिंह का शव रास्ते की झाडियों में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम कराया है। परिजनों ने हाकिम पर हत्या के आरोप लगाएं है। पुलिस ने हाकिम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

एक अन्य हादसा उसैहत क्षेत्र में हुआ जहां जनपद शाहजहांपुर के थाना कलान के गांव नौसेना की मढ़ैया निवासी जोगेन्द्र पुत्र सोनपाल मिक्सर मशीन से लिंटर डालने का काम करता है। शनिवार की रात वह लिंटर डाल कर वापस अपने घर लौट रहा था तभी वह किसी काम से अटैना पुल के समीप उतारा इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!