उझानीजनपद बदायूं

कांबड़ यात्रा में झांकियों की रही धूम, कछला गंगा तट पर उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब, भंडारे हुए आयोजित

उझानी(बदायूं)। श्रावण मास के छठें रविवार को कांबड़ यात्रा में झांकियों की धूम रही। शिव भक्त कांबड़ियों के जत्थों के साथ नृत्य करते चल रहे कलाकारों की झांकियां लोगों के मन भा रही थी। शिवभक्त कांबड़ियों की सेवा सत्कार के लिए कछला से लेकर बदायूं तक बड़ी तदात में भण्डारें आहूत किए गए जिनमें शिवभक्तों को जलपान से लेकर भोजन तक कराया गया।

श्रावण मास के छठें रविवार को गंगाजल लेने के लिए शिवभक्त कांबड़ियों का सैलाब कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर पहुंचा और हर-हर महादेव एवं हर-हर गंगे के जयघोष के साथ पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाई और फिर पूजा अर्चना करने के बाद कांबड़ सजाई फिर कांबड़ की पूजा की और उसे उठा कर बम-बम भोले के जयघोष के साथ अपने गंतव्य की ओर निकल पड़े। बदायूं जनपद के अलावा आसपास जनपदों से आए शिव भक्तों के जत्थों के साथ झांकियां चल रही थी जिसमें नृत्य करते कलाकार लोगों में आस्था का केन्द्र बिन्दु बने रहे। कांबड़ यात्रा के उझानी पहुंचने पर समाजसेवियों ने शिवभक्तों पर फूल बरसाएं वही हाइवे स्थित गांवों के ग्रामीण सड़क किनारे पहुंच गए और शिव भक्तों का हौंसला बढ़ाते हुए जयघोष को गंुजायमान कर रहे थे।

शिवभक्त कांबड़ियों के सैलाब के साथ ही समाजसेवियों ने शिवभक्तों के सेवा सत्कार के लिए अपने दिल खोल कर रख दिए। कछला से उझानी तक जगह-जगह विशाल भण्डारे आहूत किए गए जिसमें शिवभक्तों के लिए जलपान से लेकर भोजन तक कराया गया। पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल ने अपने प्रतिष्ठान पर विशाल भण्डारा आयोजित किया जिसमें तमाम तरह के व्यंजन शिवभक्त कांबड़ियों को परोस कर खिलाएं गए। देर रात तक कछला से गंगाजल लाने वाले शिवभक्तों का तांता लगा रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!