उझानी

पारवारिक विवाद में ट्रक चालक ने फांसी पर लटक कर दी जान, रात से बच्चों से मारपीट कर रहा था चालक

उझानी(बदायूं)। नगर के गद्दीटोला इलाका में शनिवार की दोपहर एक ट्रक चालक ने पारवारिक विवाद में कमरे के अंदर साड़ी से फंदा बना कर फांसी लगा कर जान दे दी। चालक के फांसी लगाने की सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने दीवार तोड़ कर उसे फंदे से उतारा और उसे जीवित जानकर मेडीकल कालेज ले गई जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बीती रात से ही अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट कर रहा था।

नगर के मौहल्ला गद्दीटोला निवासी नारायन कश्यप उर्फ गुड्डू पेशे से ट्रक चालक है और हरियाणा में रह कर ट्राला चलाने का काम करता है। बताते है कि नारायन शुक्रवार की दोपहर अपने घर लौटा इसके बाद से उसके परिवार में अचानक क्या हुआ कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करने लगा। मृतक की बड़ी बेटी ने बताया कि उसने अपनी बहनों और मां के साथ पापा को बहुत समझाया और झगड़ा न करने की मिन्नतें की मगर वह न माने और पूरी रात हम सब से मारपीट करने के साथ घरेलू सामान तोड़ते फोड़ते रहे।

बताते हैं कि शनिवार की सुबह से घर में मारपीट कर रहे ट्रक चालक ने दोपहर में घर के कमरें में बंद होकर साड़ी को फांसी का फंदा बना कुण्डे में डाल लिया और फिर फांसी पर झूल गया। बताते हैं कि उसके फांसी लगाने की जैसे ही भनक पत्नी और बच्चों को लगी तब उन्होंने शोर मचा कर आसपास के लोगों को एकत्र कर लिया। मौहल्लावासियों ने चालक के फंदे पर लटकने की सूचना पीआरवी पुलिस को दी जिस पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने परिवारीजन और नागरिकों के सहयोग से भाई के कमरें की दीवार तोड़ कर चालक को फंदे से उतारा और उसे जीवित जान कर मेडीकल कालेज ले गई जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीआरवी की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेने के बाद उसका पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। चालक की मौत पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक मूल रूप से कादरचौक क्षेत्र के गांव भदरौल का निवासी था और पिछले कुछ सालों से नगर के गद्दीटोला मौहल्लें में अपने भाई मुकेश के साथ रह रहा था।

पांच बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

मृतक नारायन के चार बेटिया और एक मासूम बेटा है। उसकी मौत के बाद से पांचों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। पांचों बच्चें उसकी मौत पर लगातार बिलख रहे हैं जिससे मौजूद लोगों की भी आंखे नम हो उठी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!