उझानी(बदायूं)। नगर के मालगोदाम रोड पर एक घर में बने गोदाम में काम करते वक्त एक युवक एचटी लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। अस्पताल लाए गए युवक को गंभीर हालत में मेडीकल कालेज रैफर कर दिया गया है।
मौहल्ला श्री नारायनगंज निवासी 20 वर्षीय रिषभ पुत्र सोनू मालगोदाम रोड पर घर में बने दवाई के गोदाम की छत पर काम कर रहा था। बताते हैं कि युवक ने छत पर रखे लोहे के पाइप को दूसरी जगह रखने के लिए उसे ऊपर उठाया ही था कि वह एचटी लाइन में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से युवक बुरी तरह से झुलस गया और नीचे आ गिरा। हादसा होते देख गोदाम स्वामी उसे लेकर अस्पताल पहुंचा जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में मेडीकल कालेज इलाज को भेज दिया गया।