जनपद बदायूं

हजरतपुर थाना क्षेत्र में पलटा राशन से भरा ट्रक, पल्लेदार की मौत

बदायूं। जनपद के थाना हजरतपुर क्षेत्र में बुधवार की देर रात सरकारी राशन से भरा ट्रक पलट जाने के परिणाम स्वरूप बोरियों पर बैठे एक पल्लेदार की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो पल्लेदार युवक घायल हो गए। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।

अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा म्याऊ निवासी 30 वर्षीय नन्हें राशन के गोदाम पर पल्लेदारी करता है और ट्रक के साथ मार उतारने जाता है। बीती रात बदायूं से सरकारी राशन भरा एक ट्रक हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव चंगासी के समीप पलट गया जिसमें नन्हें की बोरियों के नीचे दब कर मौत हो गई जबकि उस पर बैठे दो अन्य पल्लेदार युवक चरन सिंह और बबलू निवासी गांव विशनपुर घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर उसका गुरूवार को पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!