उत्तर प्रदेश

पुलिस मुठभेड़ में दो चेन स्नेचर गोली लगने से घायल, दोनों पर हैं कई आपराधिक मामले दर्ज

Up Namaste

गाजियाबाद। जनपद की स्वाट टीम ग्रामीण और लोनी बार्डर पुलिस की तड़के चेन स्नेचर अपराधियों से मुठभेड़ हो गई। बाइक सवार अपराधियों ने पुलिस से बचने को फायरिंग शुरू कर दी जिसका जबाब पुलिस ने भी दिया और दोनों अपराधी गोली लगने से घायल हो कर गिर गए जिस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

स्वाट टीम एवं लोनी पुलिस को सूचना मिली कि लगातार चेन स्नेचर और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए बंथला नहर रोड पर है। इस सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर ली। बताते हैं कि बंथला नहर रोड पर पुलिस से घिरते देख बाइक सवार बदमाशों ने बचने के लिए पुलिस टीमों पर गोली चलानी शुरू कर दी जिसका जबाब पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग से दिया। बताते हैं कि पुलिस की जबाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई जिससे दोनों नीचे गिर पड़े।

पुलिस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बदमाशों के गिर जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि गंभीर किस्म के अपराधियों की पहचान राजेंद्र पुत्र विजयपाल निवासी मस्तगढ़ थाना झिंझाना जनपद शामली और अरविंद पुत्र सुरेश निवासी विद्यानंद कॉलोनी थाना चांदनी बाग पानीपत हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से लूट में प्रयुक्त एक बाइक के अलावा चेन, और दो तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तो पर चोरी/लूट एवं हत्या का प्रयास आदि के अभियोग पंजीकृत हैं तथा मुठभेड़ में घायल अभियुक्तो के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि हमने जनपद गाजियाबाद से करीब आधा दर्जन से अधिक लूट की घटनाओं को अंजाम दे रखा है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!