जनपद बदायूंसहसवान

गौशाला में अव्यवस्थाओं के चलते दो गायो की मौत, कई बीमार, ग्रामीणों ने लगाया लापरवाही का आरोप

Up Namaste

सहसवान(बदायूं)। जिम्मेदार लोगों की लापरवाही के चलते ब्लाक क्षेत्र के गांव बक्सर खालसा स्थित गौशाला में दो ब्लाक क्षेत्र के गांव बक्सर खालसा के ग्रामीणों का कहना था कि गांव के पास स्थित गौशाला में दो गायों की भूख, बीमारी और बरसात का पानी गौशाला में भरने से मृत्यु हो गई है तथा अन्य गौवंशीय पशु काफी दयनीय हालत में हैं। इसके अलावा कई गाय बीमारी से ग्रस्त हैं।

बांध से करीब दस फिट नीचे बाढ़ क्षेत्र मे गोशाला का निर्माण कराया गया है। गौशाला के लिए जगह चिन्हित होने के समय भी ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था। ग्रामीणों का कहना था कि सड़क किनारे स्थित ग्राम सभा की भूमि पर गौशाला निर्माण कराया जाये लेकिन इसके बावजूद महावा नदी के बांध के उस पार की भूमि पर गौशाला का निर्माण करा दिया गया। इसके चलते बारिश होते ही गौशाला के चारों ओर पानी भर गया। ग्रामीणों का यह भी आरोप था कि गौवंशीय पशुओ की मृत्यु चारे और इलाज के अभाव में हुई है। ग्रामीणों ने डीएम से गौशाला की व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई कराए जाने की मांग की है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!