उझानी,(बदायूं)। कछला स्थित गंगा तट पर गंगा स्नान का पुण्यलाभ प्राप्त करने की आशा लेकर पहुंच रहे श्रद्धालु गंगा के गहरे जल में डूब कर असमय काल का शिकार बनते जा रहे है। बुधवार को एक बार फिर दो युवक गंगा स्नान करते वक्त गहरे पानी में समा गए। शोर शराबा होने पर गोताखोरों ने एक युवक को बचा लिया मगर दूसरा डूबकर लापता हो गया। गोताखोर उसे गंगा के पानी में तलाश कर रहे हैं।
कासगंज के नगला बरी सहावर गेट निवासी योगेश पुत्र रूपकिशोर और रवि पुत्र ओमकार अपने परिजनों के साथ कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर गंगा स्नान करने आए थे। बताते है कि सुबह लगभग 10 बजे दोनों युवक गंगा में स्नान कर रहे थे इसी दौरान दोनों किसी तरह गहरे पानी में पहुंच गए और डूबने लगेे। दोनों युवको को डूबते देेख परिजनों एवं श्रद्धालुओं ने शोर मचा दिया जिस पर घाट पर मौजूद गोताखोर गंगा नदी में कूद गए और डूब रहे रवि को बचा लिया मगर वह 20 वर्षीय योगेश को न बचा सके जिससे वह गहरे पानी में समाता चला गया। बताते हैं कि घाट पर मौजूद परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी जिस पर कछला चैकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और योगेश की तलाश में गोताखोरों को गंगा मंे उतारा मगर शाम तक गोताखोर गंगा मंे डूबे युवक को नही बचा सके। पुलिस युवक की तलाश गोताखोरों से करा रही है और परिजन गमगीन माहौल में घाट पर ही मौजूद है।