सहसवान

छात्राओं ने सड़क सुरक्षा के तहत दीवारों पर लगाएं संकेत बोर्ड

सहसवान(बदायूं)। डी पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत चालकों को यातायात संकेत समझाकर दीवार पर संकेत पोस्टर लगाये।

डॉ मुकेश राघव व विनोद यादव ने बताया कि वह स्वयं हैल्मेट पहनकर चलते हैं तो दूसरों को कहने के हकदार होते हैं कि हैल्मेट का प्रयोग करो। प्रतिभागिता करने वाले विद्यार्थियों में हुमा नाज, सुमय्या बी, शहंशाह बी, ज्योति, रेखा यादव, जमन, खिजरा, विपिन यादव, नाजिम, शिवम ,आकाश आदि की सक्रियता के साथ प्रतिभागिता रही। शिक्षक वर्ग में प्राचार्य शुभ्रा माहेेश्वरी ज्ञानेंद्र कश्यप, नितिन माहेश्वरी, डॉ नीलोफर, दिव्यांश, विनोद यादव व डॉ मुकेश राघव की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

error: Content is protected !!