उझानी

उझानी में भक्तों ने धूमधाम और भव्यता से मनाया बाबा नींब करौरी महाराज का 25 वां महोत्सव, की पूजा अर्चना

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नव वर्ष के उपलक्ष्य में मनाएं जाने वाले बाबा नींब करौरी महाराज का 25 वां महोत्सव उनके भक्तों ने धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ मनाया। इस अवसर पर भक्तों ने पूजा अर्चना कर हवन में पूर्णाहूति देकर सबके कल्याण की प्रार्थनाएं यज्ञ भगवान से की।

बाबा नींब करौरी सेवा समिति के तत्वावधान में हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर में आज संत बाबा नींब करौरी महाराज का 25 वां वार्षिक महोत्सव भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जुटे भक्तों ने बाबा नींब करौरी महाराज की पूजा अर्चना की और इसके उपरांत आयोजित हवन में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आहूति देते हुए पूर्णाहूति प्रदान की। इस अवसर पर भक्तों ने बाबा नींब करौरी महाराज और यज्ञ देवता से सबके कल्याण और निरोगी रहने की प्रार्थनाएं की।

पूजा अर्चना के उपरांत ब्रह्मभोज का आयोजन किया गया और फिर विशाल भण्डारें का शुभारंभ हुआ जिसमें हजारों नर नारियों और बच्चों ने पहुंच कर भोजन रूपी प्रसाद ग्रहण कर बाबा की जय-जयकार की। इस अवसर पर पंकज वार्ष्णेय, विजय भगत जी, वीरेन्द्र वार्ष्णेय, नीरज वार्ष्णेय, शेखर गुप्ता, बंटी वार्ष्णेय समेत बड़ी संख्या में समाज सेवकों ने भण्डारा सम्पन्न कराने में अपना सहयोग दिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!