उझानीजनपद बदायूं

उझानी पुलिस हिरासत से भागा वारंटी दूसरे दिन भी न मिल सका, लाहपरवाह सिपाही हुआ निलम्बित

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। बुधवार को अस्पताल परिसर से पुलिस हिरासत से भागे आरोपी को पुलिस दूसर दिन भी तलाश न कर सकी है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है लेकिन उसका कोई पता नही चल सका है। इधर वारंटी को ले जाने वाले लाहपरवाह सिपाही को एसएसपी ने निलम्बित कर दिया है।

नगर के भर्राटोला मौहल्ला निवासी सतेन्द्र पुत्र नत्थू का अपनी पत्नी रीना से विवाद में न्यायालय से भरण पोषण तय हो गया था और उसे न चुका पाने के कारण अदालत ने कोतवाली पुलिस को वारंट भेज कर उसे अदालत में पेश करने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने उसे मंगलवार को हिरासत में भी ले लिया था और बुधवार की दोपहर अदालत भेजने से पूर्व उसका मेडीकल कराने अस्पताल सिपाही कुलदीप और एक होमगार्ड को भेजा था। आरोपी सतेन्द्र मौका देख कर पुलिस कर्मियों को चकमा देकर भाग निकला।

पुलिस ने भगौड़े सतेन्द्र के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी है मगर उसका दूसरे दिन भी कोई सुराग नही मिल सका है। पुलिस उसके रिश्तेदारों समेत हर उस व्यक्ति से बात कर रही है जो उस तक पहुंचा सकता है। इधर सतेन्द्र को मेडीकल के लिए ले जाने वाला लाहपरवाह सिपाही कुलदीप को एसएसपी ने निलम्बित कर दिया है। एसएसपी ने होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए होमगार्ड कमांडेट से कहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!