अपराधउझानीजनपद बदायूं

उझानी में बैंक जा रही महिला से सोने के टाप्स और नकदी लेकर फरार हुए उच्चकें

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर में सक्रिय घूम रहे उच्चकों ने बुधवार की सुबह बैंक जा रही एक महिला को बातों में फंसाने के बाद उसके कानों से सोने के टाप्स उतरवा लिए और एक हजार रुपया की नकदी और मोबाइल उसके पास मौजूद पॉलीथिन में रखवा कर उसे लेकर भाग निकले। पीड़िता ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी है।

नगर के मौहल्ला श्रीनारायणगंज निवासी अनीता पत्नी ओमप्रकाश आज सुबह लगभग 10 बजे नकदी जमा करने के लिए बैंक जा रही थी। तहरीर के अनुसार महिला भारतीय स्टेट बैंक की गली में पहुंची तभी वहां अचानक आए दो युवकों ने उसे बातों में उलझा लिया। पीड़िता का कहना हैं कि बातों-बातों में दोनों युवकों ने उसके कानों में पहने सोने के एक जोड़ी टाप्स उतरवा लिए साथ ही उसके पास मौजूद एक हजार की नकदी एवं उसके पास मौजूद मोबाइल बैंक पासबुक वाली पॉलीथिन में रखवा लिए और फिर चकमा देकर भाग निकले।

उच्चकों से लुट जाने के बाद जब पीड़िता की समझ में आया तब उसने शोर मचा कर आसपास नागरिकों को एकत्र कर लिया। नागरिकों ने उच्चकों की आसपास तलाश की मगर वह न मिल सके। बताते हैं कि महिला ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी। महिला का कहना हैं कि उसका आधार कार्ड, पहचान पत्र, एटीएम समेत अन्य दस्तावेज भी उच्चके अपने साथ ले गए हैं। बताते हैं कि तहरीर मिलने के बाद पुलिस कर्मियों ने मौके पर जाकर देखा साथ ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरें खंगाले जिसमें दो उच्चकें महिला से ठगी करते नजर आ रहे हैं। बताते हैं कि पुलिस की लाहपरवाही के कारण स्टेट बैंक के आसपास उच्चकें सक्रिय रहते हैं और मौका देख कर वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं। नागरिकों का कहना हैं कि पुलिस इन उच्चकों को पकड़ पाने में विफल बनी हुई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!