उझानीजनपद बदायूं

उझानी में कांबड़ मार्ग पर खम्बों में उतरे करंट से दो गौवंशीय पशुओं की मौत, एक भैंस की भी मौत

उझानी(बदायूं)। नगर में बरसात के दौरान कांबड़ मार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर खम्बों में आ रहे करंट से दो गौवंशीय पशुओं की दर्दनाक मौत हो गई जबकि ग्रामीण क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक भैंस भी मौत का शिकार हो गई है। कांबड़ मार्ग पर सुबह को टहलने वाले कई राहगीर बाल-बाल हादसे का शिकार होने से बच गए।

नगर समेत पूरे क्षेत्र में हो रही बरसात के चलते बिजली महकमा की लाहपरवाही के कारण कांबड़ मार्गो पर लगे खम्बों पर करंट उतरने लगा है जिसका शिकार बेजुबान पशु हो रहे हैं। कांबड़ मार्ग पर पहला हादसा बुधवार की रात बाइपास हाइवे पर हुआ। यहां रिलायंस पैट्रोल पम्प के समीप डिवाइडर में लगे बिजली के खम्बों में करंट उतर आने के परिणाम स्वरूप डिवाइडर पर चढ़ा एक गौवंशीय पशु करंट की चपेट में गया और खम्बें से चिपक गया। गौवंशीय के रंभाने पर जुटे नागरिकों ने गौवंश को बचाने के प्रयास किए मगर करंट की तेजी देख सभी पीछे हट गए जिससे गौवंश की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। बताते हैं कि नागरिकों ने बिजली कर्मियों को हादसे की सूचना दी जिस पर बिजली बंद कर गौवंश को खम्बें से अलग किया गया।

दूसरा हादसा मंडी समिति तिराहा बाइपास स्थित मां संतोषी कृपा मंदिर के समीप हुआ। यहां एचटी लाइन के खम्बे में उतरें करंट के कारण मंदिर के आसपास एकत्र हुए पानी भी करंट की जद में आ गया। इस दौरान एक गौवंश बरसात से बचने का वहां से गुजरा इसी दौरान वह करंट की चपेट मंे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताते हैं कि इस दौरान सुबह को टहलने वाले राहगीर भी करंट की चपेट में आने से बाल- बाल गए। हादसे की सूचना नागरिकों ने बिजली विभाग को दी तब बिजली को बंद किया गया। गौवंशों की मौत पर पालिका प्रशासन ने दोनों के शवों को दफन करा दिया है। इधर कोतवाली क्षेत्र के गांव बुर्रा निवासी वीरेश यादव नामक ग्रामीण की भैंस अपने घर के समीप करंट उतरे खम्बें की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के दौरान जुटे ग्रामीणों ने भैंस को बचाने का प्रयास किया मगर वह काल के गाल से न बचा सके।

बरसात के दिनों में खम्बों मंे आने वाले करंट के प्रवाह को रोकने के लिए शासन प्रशासन ने बिजली विभाग को स्पष्ट निर्देश दे रखे हैं इसके बाद भी बिजली विभाग लाहपरवाही करता नजर आता है। इन दिनों चल रही कांबड़ यात्रा के मद्देनजर बिजली महकमा के अधिकारियों को कांबड़ मार्ग पर लगे खम्बों को सुरक्षित करने के भी स्पष्ट निर्देश है मगर बिजली विभाग हैं कि सुनने को तैयार नही है। गनीमत रही कि करंट की चपेट में केवल पशु ही आए अगर कोई कांबड़ यात्री आता जाता तो बड़ा अनर्थ हो सकता था। यहां बताते चले कि नगर के भदवारगंज इलाके में करंट की चपेट में आने से पिछले दिनों दो गायों की मौत हो चुकी है इसके बाद भी बिजली विभाग पशुओं की मौत से सबक नही ले पाया है और किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!