बदायूं। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने सम्भावित बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुए उपजिलाधिकारी दातागंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता उमेश चन्द्र के साथ गुरुवार को तहसील दातागंज अन्तर्गत कटरा सआदतगंज में बाढ़ चौकी एवं राहत केन्द्र का जायजा लेते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कटान रोकने हेतु एवं उसावां तटबंध पर सुरक्षा बचाव एवं कटान पर किए गए कार्यां का भी निरीक्षण किया। डीएम ने गंगा नदी से प्रभावित होने वाले गांव जटा एवं अहमदनगर बछौरा में स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने राहत चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों को बाढ़ से बचाव व व्यवस्थाओं के सम्बंध में जानकारी दी।
डीएम ने पशुओं के टीकाकरण, स्वास्थ्य शिविर के संबंध में जानकारी ली। डीएम ने निर्देश दिए कि गांवों का संपर्क मार्ग वाधित ना हो, ग्रामीणों को समय से बिजली एवं पेयजल आदि व्यवस्थाएं उपलब्ध रहे। समस्त प्रकार की पेंशन मिलती रहे सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहें। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि प्राथमिक विद्यालयों एवं पंचायत भवनों सहित अन्य शासकीय भवनों पर जिला व तहसील स्तरीय नियंत्रण कक्षों के नम्बरों की वॉल पेंटिंग कराई जाए। उन्होंने राहत शिविरों में स्वच्छ पेयजल, विद्युत आपूर्ति, चिकित्सा की व्यवस्था, क्लोरीन की गोली की उपलब्धता आदि की व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। पशुओं की देखरेख, भूसा चारे की व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए पशु चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया।