जनपद बदायूं

बेखौफ चोर मकानों की नालियों के ऊपर पड़े लोेहे के जाल कर रहे हैं चोरी, पुलिस बनी हुई हैं अंजान

बदायूं। नगर में बेखौफ चोरों ने अब जगह जगह नाली नालों के ऊपर पड़े जालो को उखाड़ना शुरू कर दिया है। जिसमें ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रजी चौक का सामने आया है।

ज्ञात रहे कि पूर्व में बेखौफ चोरों ने नगर में नाली नालियों के ऊपर पड़े जालों को उखाड़ कर साफ कर दिए। और अब पुलिस को चुनौती देते हुए मकानों की नालियों के ऊपर पड़े जालों को उखाड़ना शुरू कर दिया है। गत रात्रि चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए कोतवाली क्षेत्र की नई सराय पुलिस चौकी के अंतर्गत रजी चौक स्थित शिव मंदिर के सामने मकान की नालियों के ऊपर पड़े आधे जाल को काट कर ले गए।

भवन स्वामी विष्णु देव चांडक को इस मामले की सुबह छह बजे जानकारी हुई तो उन्होंने आज पड़ोस में पड़ताल की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है। मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!