उझानी(बदायूं)। बुधवार की दोपहर मेरठ के बागपत की रहने वाली एक महिला ने कछला पहुंच कर पुल से गंगा में छलांग लगा दी गनीमत रही कि महिला को गंगा में कूदते देख गोताखोरों ने गंगा में उतर कर उसे सुरक्षित निकाल लिया। महिला उझानी कोतवाली में तैनात एक महिला कांस्टेबिल की मां बताई जा रही है।
आज दोपहर लगभग एक बजे कछला पहुंची एक महिला ने पुल से भरी गंगा में छलांग लगा दी। महिला को गंगा में कूदते देख पुल के अलावा घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने शोर मचा दिया। इस दौरान घाट पर मौजूद गोताखोर महिला को बचाने के लिए गंगा में कूद पड़े और गंगा की तेज लहरों से जूझते हुए महिला को जीवित गंगा से निकाल लिया। बताते हैं कि महिला किसी अवसाद में थी जिसके चलते उसने गंगा आत्महत्या करने के उद्देश्य से गंगा में छलांग लगाई थी। बताते हैं कि महिला ने अपना नाम 55 वर्षीय वीरसला पत्नी ओमवीर गोताखोरों और घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं को बताया और कहा कि वह मेरठ के समीप बागपत जिले की रहने वाली है। बताते हैं कि महिला की पुत्री उझानी कोतवाली में कांस्टेबिल के पद पर तैनात है।
महिला के गंगा में कूदने की सूचना पर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसे लेकर कछला स्थित पीएचसी पहुंची जहां उसका प्राथमिक उपचार कराया गया और फिर उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने इसे बेबुनियाद बताया है।




